छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज, फरार होने की खबर

रायपुर। महापुरुषों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी मामले में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रविवार देर रात कार्रवाई की। पुलिस टीम उनके रायपुर स्थित आवास चंद्राकर भवन पहुंची, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच दबिश दी गई। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, अमित बघेल पीछे के रास्ते से भाग निकला। उनके मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं हो सका और फोन स्विच ऑफ बताया गया। पुलिस टीम लगातार उनकी तलाश कर रही है।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह का बयान – शांति बनाए रखें, गिरफ्तारी जल्द होगी
रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से शांति एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।उन्होंने कहा थाना कोतवाली और देवेंद्र नगर में जोहार पार्टी के अमित बघेल व अन्य के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की विवेचना जारी है। सर्व समाज के लोगों से अपील है कि एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर सामाजिक सौहार्द्र न बिगाड़ें। पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी। कृपया पुलिस पर भरोसा रखें।
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा टूटने से भड़का विवाद: 26 अक्टूबर को रायपुर के वीआईपी चौक, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा टूटी मिली थी। इसके बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।विरोध के दौरान अमित बघेल द्वारा कथित रूप से दिए गए महापुरुषों पर आपत्तिजनक बयान ने मामले को और तूल दे दिया। उन्होंने अपने भाषण में महाराजा अग्रसेन, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, और पं. दीनदयाल उपाध्याय के संबंध में विवादित टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद विभिन्न समुदायों ने इसका कड़ा विरोध किया।
अमित बघेल के विवादित बयानों को लेकर अब तक चार से अधिक राज्यों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा, पड़ोसी राज्यों में भी संगठनों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। इस बीच, पुलिस ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने वाले आरोपी मनोज कुर्रे को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच में आरोपी की मानसिक अस्थिरता की बात सामने आई थी।
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से शांति, संयम और परस्पर सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




