
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर रायपुर में अत्याधुनिक स्पेस लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन द्वारा पत्र के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की है।यह स्पेस लैब लाखों विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान का प्रत्यक्ष अनुभव उपलब्ध कराएगी और प्रदेश को वैज्ञानिक नवाचार के नए युग में प्रवेश दिलाएगी।
भाजपा की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता है कि इस सुविधा का लाभ प्रदेशवासियों तक बहुत जल्द पहुंचे। आज लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से देशभर में ऐसे स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने का आग्रह भी रखा गया है, ताकि भारत के हर बच्चे को विज्ञान, अंतरिक्ष और तकनीक के समान अवसर मिल सकें।

विकसित भारत 2047 का सपना तभी साकार होगा जब हमारी नई पीढ़ी वैज्ञानिक शोध और तकनीक में आत्मनिर्भर बनेगी। छत्तीसगढ़ से प्रारंभ हुई यह पहल अब राष्ट्रीय आंदोलन का स्वरूप ले रही है। यही नया भारत, यही मोदी जी का विज़न, और यही हमारी अटूट प्रतिबद्धता है।




