तेलीबांधा फ्लाईओवर : दिसंबर से शुरू होगा काम, दो साल में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Raipur News – राजधानी रायपुर को नवा रायपुर से वीआईपी रोड के जरिए जोड़ने वाले तेलीबांधा वाय-शेप फ्लाईओवर की प्रक्रिया तेज हो गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) के दिल्ली मुख्यालय से राज्य शासन को सूचना मिली है कि जल्द डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का टेंडर जारी किया जाएगा। डीपीआर तैयार करने में दो महीने लगेंगे और इसके बाद निर्माण का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।
दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना
सूत्रों के अनुसार दिसंबर 2025 से पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। परियोजना को अधिकतम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। यानी अगले विधानसभा चुनाव से पहले इस फ्लाईओवर पर ट्रैफिक दौड़ने लगेगा।
तीन फ्लाईओवर को मंजूरी
सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव की पहल पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर की रिंग रोड नंबर-1 पर तेलीबांधा, उद्योग भवन और सरोना में फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी दी है। सर्वे के आधार पर सबसे पहले तेलीबांधा फ्लाईओवर को प्राथमिकता दी गई है।
ट्रैफिक दबाव से राहत
टाटीबंध चौक के बाद राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा यह फ्लाईओवर तेलीबांधा चौक के ट्रैफिक दबाव को काफी हद तक कम करेगा। फिलहाल रिंग रोड-1 पर टाटीबंध से सरोना, उद्योग भवन और तेलीबांधा के बीच ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। रायपुर में तेजी से डेवलपमेंट के चलते अगले 2–3 साल में ट्रैफिक और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में तेलीबांधा फ्लाईओवर को रायपुर-नवा रायपुर कनेक्टिविटी की सबसे अहम जरूरत माना जा रहा है।




