छत्तीसगढ़अपराध

खैरागढ़ में दर्दनाक घटना, 13 साल की बच्ची ने दो छोटे भाई-बहनों को कुएं में धकेला, दोनों की मौत

पारिवारिक विवाद के बीच घटी हृदयविदारक वारदात, पुलिस जांच में जुटी

खैरागढ़। खैरागढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 साल की बच्ची ने कथित रूप से अपने ही दो छोटे पारिवारिक भाई-बहनों को कुएं में धकेल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान करण वर्मा (4 वर्ष) और राधिका वर्मा (1.5 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों परिवारों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इस वजह से परिजनों ने अपने बच्चों को भी आपस में खेलने से रोक रखा था।

घटना वाले दिन सभी बच्चे घर के पास बने एक कुएं के पास खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर 13 वर्षीय बच्ची और 4 वर्षीय करण के बीच कहासुनी हो गई।

खेल-खेल में बन गई त्रासदी: पुलिस पूछताछ के मुताबिक, गुस्से में आकर बच्ची ने पहले करण को कुएं में धकेल दिया। यह पूरी घटना उसकी छोटी बहन राधिका (1.5 वर्ष) ने देख ली। जब राधिका रोने लगी तो आरोपी बच्ची ने कथित तौर पर उसका भी मुंह कपड़े से ढककर उसे भी कुएं में फेंक दिया। दोनों बच्चों की मौत की पुष्टि के बाद गांव में मातम छा गया है।

13 वर्षीय बच्ची पुलिस कस्टडी में: पुलिस ने नाबालिग बच्ची को संरक्षण स्वरूप कस्टडी (Protection Custody) में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बच्ची से बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञों (Child Psychologists) की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अभी इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन बताया गया है कि जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम और नाबालिग की मानसिक स्थिति (Psychological Analysis) को लेकर जानकारी साझा की जाएगी।

गांव में शोक का माहौल: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button