बिलासपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, 6 से 8 दिसंबर तक 10 ट्रेनें रद्द, दो ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में यात्रियों की यात्रा योजना पर बड़ा असर पड़ने जा रहा है। बिलासपुर रेल मंडल में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरकनेक्टिविटी कार्य किया जाएगा, जिसके चलते 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि 2 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा।
रेलवे के अनुसार यह कार्य निपनिया और भाटापारा स्टेशनों के बीच किया जाएगा। लाइन ब्लॉक और तकनीकी कार्य के कारण परिचालन बाधित रहेगा।
🚫 इन दिनों ट्रेनें रहेंगी रद्द (6–8 दिसंबर के बीच विभिन्न दिन)कुल 10 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस जांच कर लें।
🔻 ये ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त होंगी
कुल 2 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा, यानी वे अपनी नियत अंतिम स्टेशन तक नहीं जाएंगी और रास्ते में ही समाप्त कर दी जाएंगी। प्रभावित ट्रेनों की पूरी सूची और तारीखें रेलवे द्वारा क्रमशः जारी की जा रही हैं। स्टेशनों पर भी सूचनाएं और घोषणा की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले NTES, IRCTC ऐप और रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। कार्य पूरा होने के बाद सिग्नलिंग सिस्टम अपग्रेड होने से परिचालन क्षमता और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है।




