केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धमतरी दौरा,कहा – छत्तीसगढ़ को 2,225 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी जा रही

किसानों को मिलेगी पीएम किसान की 21वीं किस्त
धमतरी/रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। वे धमतरी में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयंबटूर से वर्चुअली देशभर के 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ के 24 लाख 70 हजार किसानों को इस अवसर पर 494 करोड़ रुपये उनके खातों में अंतरित किए जाएंगे।
रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश को 2,225 करोड़ रुपये की 780 सड़कों की बड़ी सौगात दी जा रही है।
वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे पर सीएम ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ और देश के किसानों के लिए सौभाग्य का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि भेज रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी किसानों को बधाई दी और प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री का आभार जताया।
नक्सलवाद पर सीएम का बड़ा बयान

सीएम ने कहा कि नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। लगभग दो वर्षों से सुरक्षा बल लगातार मजबूती से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। केंद्र सरकार के सहयोग और प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के संकल्प के कारण 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र नक्सलवाद के कारण विकास से वंचित था, लेकिन अब क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।
बिजली बिल हॉफ योजना पर मुख्यमंत्री ने बताया कि कल विधानसभा के पुराने भवन में अंतिम बैठक हुई, जिसमें कई पुराने संस्मरण साझा किए गए। इसी दौरान बड़ा निर्णय लेते हुए हॉफ बिजली बिल योजना में 100 यूनिट की सीमा बढ़ाकर 200 यूनिट कर दी गई है।उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। जो इससे वंचित होंगे, उनके लिए प्रधानमंत्री सूर्य मुफ्त योजना राहत देने वाली साबित होगी।




