छत्तीसगढ़ के 24.17 लाख किसानों को आज मिलेगी 494 करोड़ की पीएम किसान निधि, धमतरी में भव्य कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री शिवराज होंगे शामिल, 2242 करोड़ की सड़कों का होगा शिलान्यास
रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों को ऑनलाइन जारी करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों के बैंक खातों में 494 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित की जाएगी।
राज्य स्तरीय मुख्य समारोह आज धमतरी में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। आयोजन धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय स्कूल परिसर में दोपहर 12:30 बजे से होगा।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि एवं पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। राज्य में 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने के लिए 2242 करोड़ रुपये से अधिक लागत से 2442 किलोमीटर लंबी 774 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत 17,357 स्वसहायता समूहों को 286 करोड़ रुपये की विभिन्न मदों में स्वीकृत राशि वितरित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री चौहान आज प्रदेश स्तरीय वॉटरशेड महोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे।




