छत्तीसगढ़

अम्बेडकर अस्पताल में विदेशी युवती का सफल ऑपरेशन, ब्रेस्ट ट्यूमर सर्जरी के बाद पूरी तरह स्वस्थ

Raipur News राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग ने ईस्ट अफ्रीका के रवांडा की 20 वर्षीय युवती का बेनाइन फाइब्रो एपिथीलियल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया।

जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह के नेतृत्व में हुई इस जटिल सर्जरी की खासियत यह रही कि ब्रेस्ट ट्यूमर निकालने के बावजूद मरीज के मातृत्व और भविष्य की जीवनशैली पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। साथ ही ब्रेस्ट का आकार, शेप और कॉस्मेसिस (Cosmesis) पूरी तरह सुरक्षित रखा गया और सर्जरी के बाद कोई निशान (Scar) भी दिखाई नहीं देगा।

डॉ. मंजू सिंह ने बताया कि मरीज को लेफ्ट ब्रेस्ट में दर्द की समस्या थी। जांच और बायोप्सी के बाद ट्यूमर की पुष्टि हुई, जिसके बाद वाईड लोकल एक्सीजन तकनीक से ऑपरेशन किया गया। सर्जरी के बाद युवती पूरी तरह स्वस्थ है और उसे छुट्टी भी दे दी गई है।

उपलब्धि पर डीन डॉ. विवेक चौधरी ने कहा

यह उपलब्धि संस्थान के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा – “विदेश से मरीज यहां उपचार के लिए आ रहे हैं और स्वस्थ होकर लौट रहे हैं, यह हमारी चिकित्सा टीम की दक्षता और निष्ठा का प्रमाण है।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि अम्बेडकर अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग में नियमित रूप से ब्रेस्ट क्लीनिक संचालित होती है। यहां हर महीने 300 से 400 मरीजों की जांच होती है। जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी किए जाते हैं। वर्तमान में यहां ब्रेस्ट रीडक्शन सर्जरी भी की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अम्बेडकर अस्पताल ने दक्षिण अफ्रीका की एक युवती का सफल उपचार किया था। इन उपलब्धियों ने साबित कर दिया है कि सरकारी अस्पतालों की सेवाएं सुलभ, किफायती और उच्चस्तरीय हैं, जिसकी वजह से अब विदेशी मरीज भी यहां उपचार के लिए भरोसा कर रहे हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button