छत्तीसगढ़

राइस मिल की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नयनपुर स्थित एक राइस मिल में काम के दौरान अचानक दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राइस मिल के अंदर मजदूर नियमित काम में लगे हुए थे, तभी अचानक एक पुरानी दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दीवार के मलबे में कई मजदूर दब गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

प्रारंभिक तौर पर राइस मिल की जर्जर दीवार और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मिल प्रबंधन से संबंधित दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए हैं। हादसे के बाद मृतक मजदूरों के परिजन मौके पर पहुंच गए, जिससे माहौल गमगीन और तनावपूर्ण हो गया। प्रशासन ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। फिलहाल राहत कार्य जारी है और मलबे के पूरी तरह हटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button