छत्तीसगढ़

IPS संजीव शुक्ला ने संभाला रायपुर पुलिस कमिश्नर का कार्यभार

रायपुर। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजिव शुक्ला ने आज औपचारिक रूप से रायपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने लालगंगा शॉपिंग मॉल के सामने स्थित नए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ज्वाइनिंग की।

कार्यभार ग्रहण के दौरान पुलिस विभाग के सभी एसीपी (ACP), डीसीपी (DCP) सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने नए कमिश्नर का स्वागत किया और आगामी रणनीतियों पर संक्षिप्त चर्चा की।

नए पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने, अपराध नियंत्रण, तथा नागरिक सुरक्षा व पुलिसिंग में पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया जाएगा।

ऐसी है रायपुर कमिश्नरेट की नई टीम

पुलिस कमिश्नर प्रणाली के क्रियान्वयन के साथ ही रायपुर में संपूर्ण पुलिस ढांचे का पुनर्गठन किया गया है।

अमित तुकाराम – अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर

उमेश गुप्ता – डीसीपी, मध्य रायपुर नगरीय

संदीप पटेल – डीसीपी, पश्चिम रायपुर नगरीय

मयंक गुर्जर – डीसीपी, उत्तर रायपुर नगरीय

विकास कुमार – डीसीपी, ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल

राजनाला स्मृतिक – पुलिस उपायुक्त, क्राइम एंड साइबर रायपुर नगरीय

इशू अग्रवाल – एसीपी, आजाद चौक

क्यों अहम है यह पहली नियुक्ति?

विशेषज्ञों के अनुसार, कमिश्नर प्रणाली में पहली नियुक्ति से ही यह तय हो जाता है कि शासन की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था में सख्ती, त्वरित निर्णय और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की है। संजीव शुक्ला जैसे अनुभवी अधिकारी की तैनाती से यह संकेत भी गया है कि राजधानी में पुलिसिंग को प्रो-एक्टिव और टेक्नोलॉजी-आधारित बनाया जाएगा।

आगे क्या बदलेगा?

अपराध पर तेज और सीधी कार्रवाई,धरना-प्रदर्शन व कानून व्यवस्था पर त्वरित निर्णय, ट्रैफिक और शहरी अपराध नियंत्रण में सख्ती, पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button