अपराधछत्तीसगढ़

तंत्र-मंत्र के नाम पर ट्रिपल मर्डर, तांत्रिक समेत 6 आरोपी जेल भेजे गए,₹5 लाख को ₹2.5 करोड़ बनाने का दिया था झांसा

कोरबा। तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के नाम पर रुपये दोगुने करने का लालच देकर की गई तिहरी हत्या के सनसनीखेज मामले का कोरबा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरी स्थित फार्म हाउस में हुए इस जघन्य अपराध में मुख्य आरोपी तांत्रिक आशीष दास सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों ने ₹5 लाख की रकम को तांत्रिक क्रिया के जरिए ₹2.5 करोड़ बनाने का झांसा देकर मृतकों को फार्म हाउस बुलाया था। इस राशि में से ₹4 लाख असरफ मेमन और ₹1 लाख संतोष साहू द्वारा लाए गए थे।

तंत्र क्रिया की आड़ में नृशंस हत्या: 10 दिसंबर 2025 की रात नितेश रात्रे, असरफ मेमन और संतोष साहू को फार्म हाउस के एक कमरे में बारी-बारी बुलाया गया। दीवार में बने सुराख से बाहर निकाली गई नायलॉन रस्सी से, तंत्र-मंत्र के बहाने तीनों का गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण Ligature Strangulation और प्रकृति Homicidal पाई गई है।

बरामदगी और कानूनी कार्रवाई: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नायलॉन रस्सी, तंत्र-मंत्र सामग्री, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार और ₹5 लाख नगद बरामद किए हैं। विसरा जांच के लिए भेजा गया है। थाना उरगा में अपराध क्रमांक 544/2025, धारा 103(1), 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।

खुलासे के बाद भी सवाल कायम: हालांकि पुलिस ने इसे पैसे के लालच में रची गई साजिश बताया है, लेकिन स्थानीय लोगों के मन में कई सवाल हैं, क्या आरोपियों का यह पहला अपराध था? क्या पीड़ितों को नशा देकर काबू किया गया? क्या असरफ मेमन ही मुख्य टारगेट था? इन सभी पहलुओं पर पुलिस की जांच जारी है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button