छत्तीसगढ़

रायपुर पहुंचे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री,कहा – आई लव महादेव चलेगा, 7 से 16 नवंबर तक हिन्दू राष्ट्र पदयात्रा

रायपुर। बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को रायपुर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की नगरी है। यहीं से हिंदू राष्ट्र की घोषणा हुई थी। उन्होंने कहा गुढ़ियारी वाले हनुमान जी के बुलावे पर कथा करने आया हूँ।

आई लव मोहम्मद विवाद पर: “यह गलत नहीं है, लेकिन ‘आई लव महादेव’ भी चलेगा। तन से जुदा करने की धमकी दोगे तो ना कानून छोड़ेगा, ना हिंदू विचारधारा।

नक्सलवाद के मसले पर बोले: “यह छत्तीसगढ़ का काला धब्बा था। इसका मिटना बड़ी शुभकामना है।”

हिंदू राष्ट्र पदयात्रा: “7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक यात्रा करेंगे, उद्देश्य – हिंदू राष्ट्र और सामाजिक समरसता का है।

तमिलनाडु पोस्टर विवाद पर कहा – “श्रीराम का पोस्टर जलाना सबसे निंदनीय कार्य है, लेकिन देश चुप है।”

गरबा और लव जिहाद पर: “अब तक गरबा हो गया, लेकिन आगे हिंदू जागेगा और यह सब बंद होगा।”

छत्तीसगढ़ में पदयात्रा पर कहा

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी जल्द पदयात्रा होगी। केवल पूजा-पाठ ही नहीं, बल्कि अधर्म के खिलाफ आवाज़ उठाना समय की जरूरत है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button