
रायपुर। नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में आयोजित 60वीं अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। तीन दिवसीय सुरक्षा सम्मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा, पुलिसिंग सुधार और विकसित भारत के विज़न 2047 से जुड़े उद्देश्यों पर पुलिस नेतृत्व को विस्तृत दिशानिर्देश दिए।
कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे थे। कार्यक्रम पूरा होने के बाद रविवार शाम वे रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए। पीएम की रवानगी के दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा निगम-मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ को सम्मेलन की मेजबानी का सौभाग्य-CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को DGP-IGP कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का महत्वपूर्ण अवसर और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन तीन दिनों तक सफलतापूर्वक चला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की उपस्थिति ने इसे और सार्थक बनाया।
पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सम्मेलन- विजय शर्मा
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पहले यह सम्मेलन केवल दिल्ली में आयोजित किया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब इसे देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जा रहा है ताकि पुलिसिंग व्यवस्था को राष्ट्रव्यापी रूप से मजबूत किया जा सके।उन्होंने कहा 2047 के लक्ष्य के अनुरूप पुलिसिंग सुधार हो रहे हैं। नक्सलवाद का अंत निकट है, और जितना समय बीत चुका है उससे कम काम शेष है। बस्तर तेजी से बदल रहा है, अब वहां सोशल एक्टिविटी और संसाधन विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।




