छत्तीसगढ़

NSUI का अनोखा विरोध प्रदर्शन – ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने नींबू-मिर्ची से उतारी नज़र

रायपुर। राजधानी रायपुर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एनएसयूआई ने अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक (यातायात) को ज्ञापन सौंपा और यातायात विभाग की “नज़र” उतारने के प्रतीक के रूप में नींबू-मिर्ची लेकर विरोध जताया।

एनएसयूआई पदाधिकारियों ने बताया कि लोधीपारा, शंकरनगर, मोवा और पंडरी जैसे व्यस्त क्षेत्रों में रोजाना भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आम लोगों, खासकर छात्रों और कर्मचारियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ती है।

संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस और प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button