छत्तीसगढ़

रायपुर में मिलावटी मिठाइयों पर शिकंजा, खाद्य विभाग का ‘बने खाबो-बने रहिबो’ अभियान तेज

रायपुर।  त्योहारों से पहले मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है। इसी कड़ी में सोमवार को शंकर नगर स्थित प्रसिद्ध हल्दीराम रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने अचानक दबिश दी। जांच के दौरान टीम ने मिठाइयों के नमूने जब्त कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।

स्वीट हट एंड बेकर्स पर भी गिरी थी गाज

इससे पहले खाद्य विभाग की टीम ने तेलीबांधा क्षेत्र स्थित स्वीट हट एंड बेकर्स दुकान में भी छापा मारा था। वहां से भी खाने-पीने की सामग्री के नमूने लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। विभाग की यह कार्रवाई ‘बने खाबो-बने रहिबो’ विशेष अभियान के तहत की जा रही है।

जांच रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्रवाई

खाद्य विभाग की टीम लगातार अलग-अलग जगह दबिश देकर मिठाइयों, नमकीन और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल एकत्रित कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का उद्देश्य है कि त्योहारी सीजन में लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल सके।

मिलावटखोरों पर शिकंजा, त्योहार से पहले अभियान जारी रहेगा

खाद्य सुरक्षा विभाग ने संकेत दिया है कि यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा। मिलावटखोरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी ताकि त्योहारों पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो सके।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin

Show More

Related Articles

Back to top button