CGMSC ने मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स को थमाया ब्लैकलिस्टिंग नोटिस

रायपुर – छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने दवाओं की गुणवत्ता को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स को ब्लैकलिस्टिंग का शोकॉज नोटिस जारी किया है। दरअसल, कंपनी द्वारा आपूर्ति की गई अल्बेंडाजोल टैबलेट्स IP 400 mg के कई बैच गुणवत्ता परीक्षण में फेल पाए गए हैं। CGMSC का कहना है कि नागरिकों को केवल सुरक्षित और मानक दवाएं उपलब्ध कराना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी नीति के तहत राज्य औषधि परीक्षण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला, रायपुर में जांच कराई गई, जिसमें बैच नंबर PGT25451, PGT25450, PGT25480 और PGT25229 असफल साबित हुए।
फेल दवाओं को तुरंत वापस लेने का निर्देश
नोटिस में कंपनी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया है कि इन बैचों की सप्लाई को तुरंत वेयरहाउस से वापस लिया जाए। साथ ही, फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पहले पास हुए बैच की फिर होगी जांच
दिलचस्प बात यह है कि इस फर्म द्वारा पहले सप्लाई किए गए 14 बैचेस NABL मान्यता प्राप्त लैब टेस्ट में पास हुए थे और स्वास्थ्य संस्थानों तक वितरित भी किए गए थे। लेकिन अब CGMSC ने सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए उन बैचों की पुनः रैंडम सैंपलिंग कर जांच कराने का निर्णय लिया है। फिलहाल इन्हें टेम्पोरेरी होल्ड पर रखा गया है।
क्वालिटी से समझौता नहीं
CGMSC कॉरपोरेशन का कहना है कि मरीजों को उच्चतम गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध कराने के लिए ऐसी कड़ी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। दवा आपूर्तिकर्ताओं को साफ संदेश दिया गया है कि गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




