छत्तीसगढ़

समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित छत्तीसगढ़ हमारा संकल्प:CM साय

रायगढ़ चक्रधर समारोह में गूंजे कैलाश खेर

Raigarh News – रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का है। सीएम ने महाराजा चक्रधर सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कला और संगीत को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने बताया कि रायगढ़ में कला और संगीत महाविद्यालय की घोषणा पिछले वर्ष की गई थी, जिसके लिए बजट और स्थान का चयन हो चुका है। कुछ ही महीनों में यह संस्थान अस्तित्व में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं, नई उद्योग नीति से राज्य में करोड़ों का निवेश और रोजगार के अवसर आए हैं।

मंच पर छाया कला और संस्कृति का रंग

समारोह में पद्मश्री गायक कैलाश खेर ने गीतों से समां बांधा। मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने दर्शकों के साथ प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस मौके पर डाक विभाग ने महाराजा चक्रधर सिंह पर विशेष आवरण जारी किया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी का संबोधन

विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान कला और संस्कृति से है। वहीं वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने रायगढ़ को संस्कृति की नगरी बताते हुए एआई आधारित प्रशिक्षण केंद्र, नालंदा परिसर और प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश के नए अवसरों की जानकारी दी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद राधेश्याम राठिया समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button