छत्तीसगढ़

VIP रोड स्थित क्लब में मारपीट,भिलाई के युवकों पर FIR दर्ज

रायपुर – राजधानी रायपुर के VIP रोड पर स्थित जूक क्लब में देर रात मारपीट का मामला सामने आया है। घटना को लेकर तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि भिलाई से आए कुछ युवकों ने क्लब में मौजूद युवक अज्जू पांडे की जमकर पिटाई की।

पिस्टल के बट से हमला करने का आरोप

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने झगड़े के दौरान न सिर्फ मारपीट की बल्कि पिस्टल के बट से भी हमला किया। घटना में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। यह घटना VIP रोड के एक नामी क्लब जूक में हुई, जो तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। देर रात हुई इस घटना के बाद क्लब परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। तेलीबांधा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भिलाई के युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और क्लब प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी।

पुरानी रंजिश बनी वजह :पुलिस सूत्रों के अनुसार, अज्जू पांडे और भिलाई के युवकों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते क्लब में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जो मारपीट में बदल गया।पुलिस की कार्रवाईपुलिस ने कहा कि घटना गंभीर है और हथियार के इस्तेमाल की बात सामने आना चिंताजनक है। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button