नवा रायपुर में अवैध प्लॉटिंग पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई

रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और बिना अनुमति किए जा रहे विकास कार्यों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर रविवार को ग्राम टेमरी और डूमरतराई थोक मार्केट से लगे क्षेत्र में चल रही अवैध भूमि प्लॉटिंग और सड़क निर्माण को प्रशासनिक टीम ने ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, नगर निगम रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) की संयुक्त टीम ने की। प्राधिकरण को पूर्व में प.ह. नं. 78 के रख. नं. 168, 167, 162, 165, 177 एवं अन्य भागों में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच में आरोप सही पाए जाने पर संबंधित भू-स्वामी एवं विकासकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। निर्धारित समय में वैध अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर, कलेक्टर के आदेशानुसार अवैध निर्माण और सड़क कार्य हटाने की कार्रवाई की गई।अधिकारियों ने कहा कि नवा रायपुर क्षेत्र में बिना स्वीकृति प्लॉटिंग या निर्माण कार्य सख्त वर्जित है। भविष्य में भी इस तरह के मामलों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे केवल अधिकृत एवं स्वीकृत योजनाओं में ही भूमि खरीदें, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी परेशानी से बचा जा सके।



