ओडिशा-आंध्र बॉर्डर पर नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद

बस्तर। सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा-आंध्रप्रदेश बॉर्डर से नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों ने विस्फोटक सामग्री और हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार यह डंप मधुमाल के घने जंगलों में छिपाकर रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में स्पेशल जोनल कमेटी के नक्सली सक्रिय हैं और वे इसी जगह पर हथियारों की रिपेयरिंग किया करते थे। सुरक्षाबलों की सर्च ऑपरेशन के दौरान यह डंप बरामद हुआ है।
जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह हथियार कहां और किन वारदातों में इस्तेमाल होने वाले थे। माना जा रहा है कि नक्सली त्योहारों के दौरान किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
👉 ओडिशा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मिला डंप
👉 विस्फोटक और हथियारों का जखीरा जब्त
👉 मधुमाल जंगलों में होती थी हथियारों की रिपेयरिंग
👉 स्पेशल जोनल कमेटी के नक्सली सक्रिय
👉 सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन सफल




