छत्तीसगढ़अपराध

IPS रतनलाल डांगी विवाद में बड़ा अपडेट,महिला के SI पति और वसूली के एंगल से खुला नया पन्ना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारी रतनलाल डांगी से जुड़े विवाद में अब महिला के SI पति और कथित वसूली के मामले में नया मोड़ सामने आया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का पति 2012 में प्रमोशन से SI बना था, और 2015 से 2025 के बीच वह लगातार 10 से अधिक थानों और चौकियों में प्रभारी के तौर पर पदस्थ रहा। चौंकाने वाली बात यह है कि SI जिन थानों में पदस्थ था, वह सभी थाने उसी रेंज में आते हैं जहां रतनलाल डांगी IG रहे। आमतौर पर प्रभारी पद पर TI को तैनात किया जाता है, लेकिन SI को बार-बार जिम्मेदारी मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

वसूली और तबादले का एंगल भी आया सामने

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, महिला पर ASI और SI तबादलों के नाम पर वसूली करने के आरोप भी सामने आए हैं। महिला ने कथित रूप से मनचाही जगह पर तबादले करवाने के लिए दबाव बनाया।रेंज के थानों में पोस्टिंग के नाम पर भी वसूली की बात सामने आई है। IPS डांगी ने DGP को लिखी चिट्ठी में महिला पर वसूली और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।

यौन शोषण बनाम ब्लैकमेलिंग का संगीन मामला

इस पूरे विवाद में महिला ने IPS रतनलाल डांगी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, वहीं डांगी ने पलटवार करते हुए महिला पर ब्लैकमेलिंग और वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला अब प्रशासनिक और पुलिस विभाग के उच्च स्तर तक पहुँच चुका है।

फिलहाल इस मामले में DGP कार्यालय और संबंधित जांच अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया जा सकता है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button