छत्तीसगढ़राजनीति

अमित जोगी का बयान- नई विधानसभा का नाम मिनीमाता के नाम पर नहीं रखना दुखद, आमंत्रण पत्र जलाकर किया विरोध

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई विधानसभा भवन के नामकरण को लेकर राज्य सरकार पर संस्कृति और इतिहास का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की दुखद और चिंताजनक घटना है कि नई विधानसभा के लोकार्पण में मिनीमाता राज्य की पहली महिला सांसद का नाम तक शामिल नहीं है।

अमित जोगी ने कहा कि मेरे पिता और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मिनीमाता के सम्मान और विरासत को अमर करने का कार्य किया था। सबसे पहले विधानसभा भवन का नाम उनके नाम पर रखा गया था। लेकिन आज नई विधानसभा के निमंत्रण पत्र में उनका नाम तक नहीं है। क्या इस भवन का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है?

आमंत्रण पत्र जलाकर जताया विरोध

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अमित जोगी ने नई विधानसभा भवन के लोकार्पण का आमंत्रण पत्र जलाकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से आग्रह किया कि 48 घंटे के भीतर नया आमंत्रण पत्र जारी कर भवन का नाम फिर से मिनीमाता विधानसभा भवन रखा जाए।

काले कपड़े और झंडे के साथ विरोध की चेतावनी

अमित जोगी ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया, तो वे काले कपड़े और काले झंडे के साथ लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मिनीमाता के नाम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button