
रायपुर। राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम आज और कल रफ्तार, रोमांच और इंजनों की गर्जना से गूंज उठेगा। यहां आयोजित हो रही है राष्ट्रीय सुपरक्रॉस और अंतरराष्ट्रीय फ्री-स्टाइल बाइक रेसिंग चैंपियनशिप, जिसमें देश-विदेश के 110 प्रोफेशनल बाइकर्स अपनी कला, कौशल और साहस का प्रदर्शन करेंगे। सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग” की थीम पर आधारित यह आयोजन देश की सबसे बड़ी बाइक रेसिंग प्रतियोगिताओं में से एक माना जा रहा है।

बाइकर्स की रफ्तार और रोमांच का संगम
बूढ़ापारा स्टेडियम में ट्रैक तैयार करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया गया है।400 ट्रक मिट्टी से बनाए गए उबड़-खाबड़ ट्रैक पर राइडर्स 20 फीट तक की छलांग लगाएंगे। रफ्तार, बैलेंस और स्टंट का ऐसा संगम दिखेगा जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठेंगे। आयोजन में 20 से 30 हजार दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है। यह देश की सबसे बड़ी बाइक रेसिंग प्रतियोगिता है, जिसमें विदेशी बाइकर्स भी फ्री-स्टाइल स्टंट का प्रदर्शन करेंगे। दर्शक पहली बार रायपुर में हवा में उड़ती बाइक्स का नज़ारा देखेंगे – उज्जवल दीपक अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन
सुरक्षा और ट्रैक पर विशेष ध्यान
ट्रैक को फेडरेशन के मापदंडों के अनुरूप तैयार किया गया है। हर बाइक और राइडर की सुरक्षा जांच अनिवार्य है।हेलमेट, चेस्ट गार्ड, ग्लव्स, शूज और प्रोटेक्टिव गियर अनिवार्य किए गए हैं। आयोजन के बाद स्टेडियम को दोबारा समतल कर दिया जाएगा।
16 वर्षीय जिनेंद्र सांगवे की प्रेरक कहानी
महाराष्ट्र से आए 16 वर्षीय युवा राइडर जिनेंद्र सांगवे इस चैंपियनशिप के खास आकर्षण हैं। उन्होंने बताया मैंने अपनी बाइकिंग यात्रा 7 साल की उम्र में शुरू की थी। 12 साल की उम्र में पहली बार रायपुर आया था और 250cc कैटेगरी में रेस जीतकर दर्शकों का प्यार पाया था। अब मैं सीनियर कैटेगरी में हिस्सा ले रहा हूं। जिनेन्द्र अब तक 120 फीट तक का जंप ले चुके हैं। उन्होंने रायपुर के ट्रैक को देश के बेहतरीन ट्रैक्स में से एक बताया और कहा “सबसे गर्व की बात यह है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री खुद बाइक चलाते हैं और इस आयोजन में रुचि दिखा रहे हैं। यह हमारे लिए प्रेरणा है।
राजधानी में स्पीड, स्किल और स्टंट का संगम
यह सुपरक्रॉस और फ्री-स्टाइल चैंपियनशिप न केवल दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव साबित होगी, बल्कि युवाओं में सुरक्षित बाइकिंग और मोटर स्पोर्ट्स के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।मिट्टी से उड़ता धूल का गुबार, इंजनों की गरज, और आसमान में उड़ती बाइक्स — रायपुर का आसमान इन दो दिनों तक सचमुच रफ्तार के रंग में रंगने वाला है।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है। यह देश की सबसे बड़ी बाइक रेसिंग प्रतियोगिता है, जिसमें विदेशी बाइकर्स भी फ्री-स्टाइल स्टंट का प्रदर्शन करेंगे। दर्शक पहली बार रायपुर में हवा में उड़ती बाइक्स का नज़ारा देखेंगे – उज्जवल दीपक अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन



