
रायपुर। लंबे समय से फरार चल रहे तोमर बंधुओं में से एक वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। वह पिछले कई महीनों से लगातार फरार था और पुलिस उसकी तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही थी। वीरेंद्र तोमर और उसका भाई रोहित तोमर दोनों पर रायपुर और आसपास के इलाकों में सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। दोनों भाइयों पर आरोप है कि वे लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसे उधार देकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देते थे। कई मामलों में मारपीट और अवैध हथियारों के इस्तेमाल की शिकायतें भी दर्ज की गई थीं।
पुलिस ने पहले ही तोमर बंधुओं की पत्नियों और कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, फरार चल रहे दोनों भाइयों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लंबे समय से अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही थीं। अंततः वीरेंद्र तोमर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि उसके भाई रोहित तोमर की तलाश अभी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि वीरेंद्र तोमर से पूछताछ जारी है और पुलिस जल्द ही इस बड़ी गिरफ्तारी का औपचारिक खुलासा कर सकती है। इस कार्रवाई को रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को आखिरकार पकड़ लिया।



