महतारी वंदन योजना की e-Kyc पर भूपेश बघेल का हमला,बोले महिलाओं के नाम काटने की तैयारी में BJP सरकार

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महतारी वंदन योजना की ई-केवाईसी प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रमन सरकार में चुनाव के बाद राशन कार्ड काट दिए जाते थे, अब महतारी वंदन योजना से महिलाओं के नाम काटने की तैयारी हो रही है।
बघेल ने सवाल उठाया जो अपात्र मिलेंगे, उन्हें मिली राशि की भरपाई किससे की जाएगी? ओपी चौधरी से वसूलेंगे या मुख्यमंत्री से? उन्होंने आरोप लगाया कि यह बीजेपी सरकार का काम करने का तरीका है।
कांग्रेस के सड़क पर न दिखने पर भूपेश बघेल ने कहा कि गूंगी सरकार के सामने क्या प्रदर्शन करें? न कोई सुनवाई होती है, न कार्रवाई। जो प्रदर्शन करने की कोशिश करता है, उस पर कड़ी धाराएं लगाई जाती हैं। टीचर अपनी मांग रखते हैं तो उनके खिलाफ भी आजीवन कारावास जैसी धाराएं लगाई जाती हैं।
स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप : पूर्व सीएम ने स्वास्थ्य विभाग में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कमीशनखोरी के चलते घटिया दवाएं खरीदी जा रही हैं, जिसके कारण दुर्ग में दो महिलाओं की मौत हो गई और अब बीजापुर में मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। विभाग की हालत बेहद खराब हो चुकी है।
धान खरीदी की कोई तैयारी नहीं
धान खरीदी को लेकर भी भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा दो दिन में खरीदी शुरू होनी है लेकिन टोकन नहीं बंटे, पोर्टल बंद है और कर्मचारी हड़ताल पर हैं। मैनुअल टोकन भी नहीं कट रहा। बघेल ने चेतावनी दी कि अगर 15 नवंबर तक धान खरीदी शुरू नहीं हुई तो किसान आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बार धान खरीदी का लक्ष्य भी घटा दिया है, जबकि हमारी सरकार किसानों के हित में इसे बढ़ाया करती थी।




