छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 18 नवंबर को, मंत्री-विधायक साझा करेंगे 25 वर्षों की संसदीय यात्रा के अनुभव

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र 18 नवंबर को आहूत किया गया है। इस विशेष सत्र में छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर केंद्रित विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक राज्य की संसदीय उपलब्धियों, लोकतांत्रिक परंपराओं और भविष्य की दिशा पर अपने विचार साझा करेंगे।
विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि विशेष सत्र का आयोजन पुराने विधानसभा में होगा। सत्र का स्वरूप पूरी तरह विशेष होगा और इसमें पिछले ढाई दशक की राजनीतिक व विधायी यात्रा का संक्षिप्त पुनरावलोकन किया जाएगा।
नई विधानसभा में होगी आगे की कार्यवाही: इस विशेष सत्र के बाद विधानसभा की आगामी कार्यवाही नई विधानसभा भवन में होने की संभावना है। नई विधानभवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर 2025 को किया था। फिलहाल नई विधानसभा में शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है।


