
कोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में महिला बाउंसरों की दबंगई का एक और वीडियो सामने आया है। इस बार आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ परिसर में एक युवक के साथ मारपीट और घसीटने की घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम समीर पटेल है, जो भू-अधिस्थापित है और नीलकंठ कंपनी में काम के लिए रिज्यूम भर चुका था। कंपनी द्वारा बार-बार घुमाए जाने के बाद वह जवाब मांगने कंपनी पहुंचा था, जहां महिला बाउंसरों के साथ उसका विवाद हो गया। घटना के बाद युवक पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था और उसने मारपीट की। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी और महिला बाउंसरों की लगातार दबंगई से लोग परेशान हैं।
👉 कुछ दिन पहले भी महिला बाउंसरों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें महिलाओं के साथ अभद्रता की गई थी।
👉 कंपनी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
👉 इस मामले पर प्रशासन और कंपनी प्रबंधन के बीच बैठक भी की गई है।



