
रायपुर। डीजीपी–आईजी कॉन्फ्रेंस से पहले राजधानी रायपुर में पुलिस की अहम क्राइम बैठक शुरू हो गई है। कंट्रोल रूम के C4 सभागार में चल रही इस बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था, बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण और चाकूबाजों पर सख्त कार्रवाई जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हो रही है।
बैठक में IG और SSP स्वयं समीक्षा कर रहे हैं, जबकि रायपुर शहर के सभी ASP, CSP और सभी थाना प्रभारी उपस्थित हैं। आगामी डीजीपी, आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है।
इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, 70 से अधिक DG–IG और 6 अन्य डिग्निटरीज शामिल होंगे, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड में है।
बैठक में साल के अंत से पहले लंबित मामलों को निपटाने में आ रही चुनौतियों पर भी गहराई से चर्चा की जा रही है। पुलिस अब गंभीर अपराधों के त्वरित समाधान के लिए विशेष ड्राइव शुरू करने की तैयारी कर रही है। बैठक के सभी प्रमुख बिंदु आगामी डीजीपी–आईजी कॉन्फ्रेंस से जुड़े सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र तय किए जा रहे हैं।




