रायपुर पुलिस को मिलेंगी 9mm सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, PHQ ने जारी किया टेंडर

रायपुर। राज्य पुलिस बल को जल्द ही आधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने 9 mm सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल की खरीद के लिए टेंडर जारी कर दिया है। कुल 70 पुलिस अधिकारियों को नई पिस्टल उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि आधुनिक पुलिसिंग के अनुरूप उनकी क्षमता और प्रतिक्रिया समय को मजबूत किया जा सके।
यह पहल जनवरी 2026 से लागू होने वाली कमिश्नर प्रणाली की तैयारी का अहम हिस्सा है। नई व्यवस्था में रायपुर पुलिस को तेजी से, प्रभावी और प्रोफेशनल तरीके से काम करने के लिए अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सभी 70 अधिकारी रायपुर में ही तैनात होंगे, जहां कमिश्नरेट व्यवस्था के तहत अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और स्पेशल ऑपरेशंस की जिम्मेदारी और अधिक मजबूत होगी।
पिस्टल उपलब्ध होते ही अधिकारियों को नए हथियारों के संचालन और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।




