छत्तीसगढ़

रायपुर में India vs South Africa ODI का रोमांच, टिकट 1500 से 20,000 तक, दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए फ्री एंट्री, 22 नवंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू

स्टूडेंट्स को 800₹ में उपलब्ध होंगी टिकटें

रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 3 दिसंबर को भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में CSCS ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टिकट बिक्री और व्यवस्थाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।CSCS डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि मैच के टिकटों की कीमतें अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार तय की गई हैं। सामान्य स्टैंड के टिकट 1500, 2500, 3000 और 3500 रुपये में उपलब्ध होंगे। वहीं प्रीमियम श्रेणी में सिल्वर बॉक्स 6000, गोल्ड बॉक्स 8000, प्लेटिनम 10000 और कॉर्पोरेट बॉक्स 20000 रुपये में बुक किए जा सकेंगे। बॉक्स टिकट धारकों के लिए खाने-नाश्ते की मुफ्त व्यवस्था रहेगी।

टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 22 नवंबर शाम 5 बजे से शुरू होगी। टिकट www.ticketgini.in पर उपलब्ध रहेंगे। एक आईडी से अधिकतम 4 टिकट बुक की जा सकेंगी। खरीदे गए टिकटों की हार्ड कॉपी 24 नवंबर से बुढ़ापारा इनडोर स्टेडियम में कलेक्ट की जा सकेगी।छात्रों के लिए विशेष रियायत देते हुए स्टूडेंट टिकट 800 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ सके।

इस बार की सबसे विशेष सुविधा दिव्यांग 3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबल डे को लेकर रखी गई है। प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को मुफ्त टिकट मिलेंगे। साथ ही आने-जाने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि वे बिना परेशानी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का आनंद ले सकें। रायपुर में होने वाला यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है और टिकट बिक्री शुरू होते ही भारी उत्साह देखने की संभावना है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button