छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने किया हवाई और जमीनी सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री ने किया हवाई और जमीनी सर्वेक्षण

रायपुर, 1 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा और बस्तर का हवाई एवं जमीनी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित हर परिवार तक समय पर सहायता पहुँचना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

राहत शिविरों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री चूड़ीटिकरा वार्ड के राहत शिविर पहुँचे और बाढ़ प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया। उन्होंने भोजन, स्वच्छ पेयजल और सुरक्षित आवास की उपलब्धता का जायजा लिया और कहा कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है।

WhatsApp Image 2025 09 01 at 3.14.33 PM 2

स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने अस्थायी स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया और मेडिकल टीम से दवाइयों, डॉक्टरों की तैनाती और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। प्रभावितों ने प्रशासन के त्वरित सहयोग पर संतोष व्यक्त किया।

क्षतिग्रस्त पुल और मूलभूत सुविधाओं की बहाली

मुख्यमंत्री ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़क, बिजली और पेयजल जैसी सुविधाओं की शीघ्र बहाली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समीक्षा बैठक और आगे की रणनीति

दंतेवाड़ा कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की विशेष देखभाल हो और शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को प्राथमिकता मिले

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button