
भिलाई। मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक युवक ने BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) पर जानलेवा हमला कर सिर फोड़ दिया। घटना 25 नवंबर को छावनी क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नारायण वार्ड में हुई।
जानकारी के अनुसार, BLO रूपेश जोशी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत SIR फॉर्म लेकर घर–घर सर्वे करने पहुंचे थे। उसी दौरान आरोपी जावेद हुसैन (खान) ने बूथ अधिकारी को रोकते हुए कहा मेरे मोहल्ले में ये सब काम मत करो, यहां से चले जाओ वरना अच्छा नहीं होगा। BLO ने शांति से काम जारी रखने की कोशिश की, लेकिन आरोपी लगातार विरोध करता रहा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, पर वह नहीं माना और अचानक पत्थर से हमला कर BLO का सिर फोड़ दिया।
हमले के बाद बीएलओ घायल अवस्था में गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। BLO रूपेश जोशी ने खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जावेद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी और सरकारी कार्य में बाधा सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। चुनाव विभाग ने भी घटना को गंभीर मानते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।




