बस्तर संभाग समेत कई जिलों में गरज-चमक और बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

रायपुर – भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) रायपुर ने आज सुबह प्रदेश के कई जिलों के लिए थंडरस्टॉर्म और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से दक्षिण छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के कुछ जिले में आज और कल भारी से अति भारी वर्षा की सम्भावना है।
किन जिलों के लिए अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।
यलो अलर्ट: सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में हल्की वर्षा की संभावना।
राजधानी रायपुर का मौसम: राजधानी रायपुर में आज आसमान बादलों से घिरा रहेगा। मौसम विभाग ने यहां भी गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।




