छत्तीसगढ़
नक्सलियों को एक और बड़ा झटका, 30–40 नक्सली आज करेंगे सरेंडर

दंतेवाड़ा। नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। दंतेवाड़ा में आज 30 से 40 नक्सली समर्पण करने जा रहे हैं। इसमें कई इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल 60 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित है।
जानकारी के अनुसार, सरेंडर करने वाले नक्सली दंतेवाड़ा समेत अलग-अलग जिलों में सक्रिय थे और लंबे समय से नक्सल वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की लगातार दबाव रणनीति और विकास कार्यक्रमों के कारण नक्सली मुख्यधारा में लौटने का निर्णय ले रहे हैं। आज इन सभी नक्सलियों का आत्मसमर्पण जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की मौजूदगी में किया जाएगा।




