
रायपुर। साइंस कॉलेज चौपाटी विवाद पर कांग्रेस ने आज एक बार फिर मोर्चा खोल दिया। चौपाटी वाली जगह पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत और मीनल चौबे लगातार झूठ बोल रहे हैं।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी दुबे ने कहा कि जब चौपाटी बनाई गई थी, तब सभी प्रक्रियाएं और अनुमतियाँ पूरी तरह नियम के अनुसार ली गई थीं। इसके बावजूद चौपाटी को हटाकर युवाओं और छोटे व्यवसायियों को नुकसान पहुंचाया गया।
कांग्रेस नेताओं का बड़ा आरोप यह भी है कि चौपाटी की फाइल नगर निगम से गायब कर दी गई है। सवाल उठाते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा अगर सब कुछ ठीक था, तो फाइल गायब क्यों? कांग्रेस ने एनओसी का हवाला देते हुए कहा कि NOC में स्पष्ट लिखा है कि जमीन का उपयोग यूथ हब के लिए किया जा रहा है। जमीन का उपयोग किसी भी प्रयोजन के अनुसार किया जा सकता है।
कांग्रेस का दावा है कि सिर्फ जिद और अहंकार में चौपाटी को हटाया गया, जबकि वहां युवाओं की भीड़ रहती थी और छोटे रोजगार फल-फूल रहे थे।




