
रायगढ़। सोशल मीडिया पर प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी एक भाजयुमो नेता को भारी पड़ गई। घरघोड़ा थाना पुलिस ने भाजयुमो नेता अजीत गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने सोशल मीडिया पर घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के खिलाफ पोस्ट किया था। जानकारी के अनुसार, फेसबुक पर की गई पोस्ट की शिकायत एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने पुलिस से की थी। शिकायत के आधार पर घरघोड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की। इसके बाद अजीत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी सरकारी अधिकारी या व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, मानहानि या भड़काऊ पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में भी सभी डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।



