छत्तीसगढ़

रायपुर तैयार! टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम आज शाम पहुंचेंगी, पहली बार लगेगा स्पाइडर कैम,3 दिसंबर को दूसरा वनडे

रायपुर।रांची में जीत के साथ वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया सोमवार शाम रायपुर पहुंचेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम भी चार्टर्ड प्लेन से रायपुर आएगी। दोनों टीमों के बीच 3 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।इससे पहले 2 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे दक्षिण अफ्रीका और शाम 5:30 बजे भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में शामिल होगी।

बीसीसीआई के क्यूरेटर्स ने रायपुर स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड का टेकओवर कर लिया है। क्यूरेटर्स के अनुसार रायपुर की आउटफील्ड रांची की तुलना में ज्यादा तेज और बेहतरीन होगी, क्योंकि मैदान में नियमित फर्टिलाइज़र और समय पर वाटरिंग के साथ खुली धूप मिली है। पिच बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त मानी जा रही है, लेकिन दूसरे सत्र में ओस मैच का रुख बदल सकती है। ओस के चलते बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और लक्ष्य बचाने की स्थिति में गेंदबाजों की परीक्षा होगी। पिच को रात में ओस से बचाने के लिए ढंका जा रहा है और हल्के रोलर से रोलिंग जारी है।

रायपुर वनडे इस बार लाइव प्रसारण टेक्नोलॉजी के नए स्तर का गवाह बनेगा। स्टेडियम में पहली बार स्पाइडर कैम लगाया जा रहा है। इसके अलावा 4K क्वालिटी के लगभग 40 अतिरिक्त कैमरे मैदान के चारों ओर इंस्टॉल किए जा रहे हैं। विज्ञापन एजेंसियों के बोर्ड लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

टिकट व्यवस्था को लेकर थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बूढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम में ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले दर्शकों को 2 दिसंबर की शाम तक फिजिकल टिकट दिए जाएंगे। हालांकि 3 दिसंबर को नवा रायपुर रेलवे स्टेशन के आसपास अस्थायी टिकट काउंटर खोलने की अनुमति अब तक नहीं मिली है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button