“हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” – डिप्टी सीएम अरुण साव ने विधानसभा में रखा विकसित छत्तीसगढ़ का विज़न

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में आयोजित पहले सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ अंजोर–2047 पर हुई चर्चा में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने भाग लेते हुए अपने विभागों का विस्तृत रोडमैप साझा किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे। विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ठीक 25 वर्ष पूर्व 14 दिसंबर 2000 को छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र आरकेसी के जशपुर हॉल में टेंट से शुरू हुआ था और आज विधानसभा की यात्रा अपने भव्य, आधुनिक भवन तक पहुंची है। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया।
विजन–2047 : विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप
डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ अंजोर–2047 विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का स्पष्ट और चरणबद्ध रोडमैप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के साथ राज्य सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (GYAN) के सशक्तीकरण पर केंद्रित है।
शहरी विकास की बड़ी योजना: उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 193 नगरीय निकाय हैं, जिनमें 14 नगर निगम, 56 नगर पालिका और 123 नगर पंचायत शामिल हैं। शहरी आबादी 78 लाख से बढ़कर 2047 तक 1.3 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार का लक्ष्य 2047 तक आधुनिक, सुरक्षित, समावेशी, स्वच्छ, हरित, जलवायु सहिष्णु और तकनीकी रूप से सक्षम शहरी तंत्र विकसित करना है।
मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, नालंदा परिसर जैसी योजनाओं से शहरों का कायाकल्प किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य के सात नगरीय निकायों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इसकी मिसाल है।
सड़क, कनेक्टिविटी और रोड सेफ्टी पर फोकस: श्री साव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्यों में गुणवत्ता सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सेटेलाइट टाउनशिप, फोरलेन सड़कों, बायपास निर्माण और औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों के उन्नयन पर काम तेज़ है।रोड सेफ्टी के लिए बजट में पहली बार अलग प्रावधान किया गया है।
बस्तर को जोड़ने के लिए राजनांदगांव–भानुप्रतापपुर–नारायणपुर–गीदम वैकल्पिक मार्ग पर कार्य जारी है। 2047 तक सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है।खेल, युवा और नवाचारराज्य में नेशनल ट्राइबल गेम्स आयोजित होंगे। हर जिले में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर विकसित किए जाएंगे। एग्री-टेक, एआई, रोबोटिक्स और फिनटेक जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जाएगा।
जल जीवन से जल सुरक्षा तक: उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार हर घर जल से आगे बढ़कर जल सुरक्षा पर काम कर रही है। पिछले दो वर्षों में 5.79 लाख ग्रामीण घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। भूजल संकट वाले क्षेत्रों में 70 समूह जल प्रदाय योजनाएं प्रगति पर हैं।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ अंजोर–2047 केवल दस्तावेज़ नहीं, बल्कि राज्य के स्वर्णिम भविष्य की मजबूत नींव है, जिसे सरकार जनभागीदारी के साथ साकार करेगी।




