छत्तीसगढ़अपराध

सुंदर नगर में गैंगवार, घंटों तक मचा रहा आतंक

चाकू, पत्थर, डंडे और बेल्ट से दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, इलाके में दहशत

रायपुर। राजधानी के सुंदर नगर के पास स्थित पहाड़ी तालाब में रविवार देर शाम युवाओं के दो नशेड़ी गुटों के बीच भीषण गैंगवार की घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों गुटों के युवक करीब एक घंटे तक हाथों में चाकू लेकर खुलेआम आतंक मचाते रहे। युवकों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की, वहीं डंडे और बेल्ट से भी जमकर मारपीट की गई। झगड़े में कई युवकों के घायल होने की आशंका है। वारदात के बाद मौके पर खून के धब्बे, पत्थर, बेल्ट और युवाओं के निजी सामान बिखरे मिले हैं, जो संघर्ष की भयावहता को दर्शाते हैं।

पुलिस व्यवस्था पर महिला पार्षद ने उठाए सवाल: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय महिला पार्षद सरिता दूबे ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पार्षद के अनुसार, सूचना देने और फोन करने के करीब एक घंटे बाद डायल 112 और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी और भय का माहौल है।

इलाके में दहशत, कार्रवाई की मांग

घटना के बाद क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से तत्काल और सख्त कार्रवाई, नियमित पेट्रोलिंग और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण की मांग की है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button