कॉलेज, यूनिवर्सिटी को आवारा कुत्तों और मवेशियों से पूर्णतः मुक्त रखने के आदेश,नोडल अधिकारी रखेंगे नजर

रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक परिसरों को आवारा कुत्तों और मवेशियों से पूर्णतः मुक्त रखा जाए। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं।
नोडल अधिकारी की अनिवार्य तैनाती
हर कॉलेज और विश्वविद्यालय में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना अनिवार्य किया गया है, जो परिसर की नियमित निगरानी करेगा और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। यदि परिसर में संक्रमित या पागल कुत्ते दिखाई दें, तो संबंधित नोडल अधिकारी को तत्काल नगर निगम की टीम को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

आवारा मवेशियों पर भी सख्ती: आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक परिसरों को आवारा मवेशियों से भी मुक्त रखा जाए, जिससे दुर्घटनाओं और अव्यवस्था की संभावना समाप्त हो।स्कूलों के बाद अब कॉलेजों पर फोकसउल्लेखनीय है कि इससे पहले ऐसे ही निर्देश स्कूलों के लिए जारी किए जा चुके हैं। अब उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए आदेश जारी कर विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने सभी संस्थानों से अपेक्षा की है कि वे इन निर्देशों का तत्काल और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि छात्रों के लिए सुरक्षित एवं अनुशासित शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।




