छत्तीसगढ़

BSP में ठेका श्रमिकों का हंगामा: दीपावली से पहले 20% बोनस की मांग

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने दीपावली से पहले 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि नियमित कर्मचारियों को जहां नवरात्रि के पहले बोनस दिया जा चुका है, वहीं 25 हजार से ज्यादा ठेका मजदूरों को अब तक बोनस नहीं मिला है। इसी मुद्दे को लेकर आज इंटक के नेतृत्व में मुर्गा चौक, सेक्टर-1 में सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन किया। मजदूरों ने प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बोनस भुगतान नहीं किया गया तो त्यौहार के दौरान आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि नियमित कर्मचारियों की तरह ठेका श्रमिकों को भी समान सम्मान और लाभ मिलना चाहिए।

मजदूर संगठनों का कहना है कि संयंत्र की उत्पादन क्षमता में ठेका श्रमिकों की भूमिका अहम है, इसलिए बोनस से उन्हें वंचित रखना अनुचित है।सूत्रों के अनुसार, इंटक प्रतिनिधियों ने बोनस मुद्दे पर प्रबंधन से बैठक की मांग की है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button