
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। सुकमा के SDOP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला किया गया है। यह घटना दंतेवाड़ा के TVS शोरूम के पास हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात युवक ने अचानक SDOP तोमेश वर्मा पर चाकू से वार कर दिया। हमले में SDOP घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मौके पर मचा हड़कंप: घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर युवक को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी सुकमा से DSP का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक पहुंचा था और फिर वारदात को अंजाम दिया।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हमले के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
पुराना केस बना हमले की वजह
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि तोमेश वर्मा और आरोपियों के बीच दुर्ग जिले की अदालत में चल रहे एक पुराने मामले को ही इस हमले का कारण माना जा रहा है। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
तोमेश वर्मा को तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह है कि फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।
दोनों आरोपी हिरासत में: दंतेवाड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर युवक और युवती दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है।


