देश

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा: स्लीपर बस–ट्रक टक्कर के बाद बस में लगी आग, 10 यात्रियों की मौत

चित्रदुर्ग (कर्नाटक)। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-48 (NH-48) पर एक स्लीपर प्राइवेट बस और ट्रक (लोरी) की आमने-सामने की टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह स्लीपर बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी और लगभग 300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर थी। हादसा गुरुवार सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब अधिकांश यात्री बस में सो रहे थे।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने डिवाइडर पार कर बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्लीपर बस में तुरंत आग लग गई। आग तेजी से फैलने के कारण कई यात्री बाहर नहीं निकल सके, जिससे जनहानि बढ़ गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।इस हादसे ने एक बार फिर रात के समय हाईवे पर भारी वाहनों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button