1 करोड़ से अधिक का इनामी नक्सली कमांडर गणेश उईके ढेर, कंधमाल में बड़ा नक्सल ऑपरेशन

ओडिशा। कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली कमांडर गणेश उईके को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ राम्पा के घने जंगलों में हुई, जहां से नक्सली कमांडर का शव भी बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस संयुक्त ऑपरेशन को SOG, CRPF और BSF की टीमों ने अंजाम दिया। सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट के आधार पर राम्पा जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
इस मुठभेड़ में अब तक 2 महिला नक्सलियों समेत कुल 6 नक्सली मारे जाने की पुष्टि हुई है। मारे गए नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम नक्सली कमांडर गणेश उईके का है, जो कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल था और लंबे समय से सुरक्षाबलों की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था।पूरे ऑपरेशन की DIG ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और संबंधित जिले के SP लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इलाके में अब भी सघन सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली के फरार होने की आशंका को खत्म किया जा सके।
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है, जिससे इलाके में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।




