बलौदाबाजार हिंसा–आगजनी मामला: क्रांति सेना का प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव गिरफ्तार

बलौदाबाजार। 10 जून 2024 को हुई बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अमित बघेल के करीबी माने जाने वाले दिनेश वर्मा को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई, जो लंबे समय से मामले की गहन जांच कर रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर हिंसा की साजिश, संगठनात्मक भूमिका और घटनाक्रम से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल हैं। पुलिस का कहना है कि संगठन के कुछ पदाधिकारियों की भूमिका की जांच साक्ष्यों और डिजिटल इनपुट के आधार पर की जा रही है। जांच एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि घटना के दिन भीड़ जुटाने, उकसावे और आगजनी में किन-किन लोगों की सक्रिय भूमिका रही।
अब तक इस मामले में 200 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और शेष फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि हिंसा से जुड़े सभी पहलुओं—वित्तीय सहयोग, संचार नेटवर्क और निर्णय प्रक्रिया—की परत-दर-परत जांच की जा रही है, ताकि मामले में पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।




