रायपुर में बड़ी कार्रवाई: बिना पासपोर्ट-वीजा रह रहीं 2 उज़्बेकिस्तान की महिलाएं हिरासत में

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज़ से बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है। दोनों महिलाएं उज़्बेकिस्तान की निवासी बताई जा रही हैं और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वे बिना पासपोर्ट और वीजा के रायपुर में रह रही थीं।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई VIP रोड स्थित एक होटल में की गई, जहां दोनों महिलाएं ठहरी हुई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस खुफिया एजेंसी IB के साथ मिलकर उनसे गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उनके भारत आने के तरीके, यहां रहने की अवधि और संपर्कों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ सुरक्षा पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, विदेशियों के अवैध रूप से ठहरने से जुड़े मामलों में इमिग्रेशन नियमों के तहत सख्त प्रावधान हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने होटल प्रबंधन से भी संबंधित दस्तावेज और रजिस्टर जब्त कर जांच शुरू कर दी है




