रायपुर बनेगा RCB का होम ग्राउंड, दो मैच खेले जायेंगे, CM साय को RCB की जर्सी भेंट की गई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। Royal Challengers Bengaluru (RCB) की ओर से विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ को टीम की आधिकारिक जर्सी भेंट कर रायपुर में प्रस्तावित आईपीएल मैचों के आयोजन हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया गया।
इस अवसर पर RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खेल से युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन : CM साय
मुख्यमंत्री साय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा, खेल अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान प्राप्त होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार खेल और युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
रायपुर बनेगा उभरता स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन
RCB द्वारा दिया गया यह प्रस्ताव रायपुर को एक उभरते हुए स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि आगामी आईपीएल सत्र में RCB के दो मुकाबले रायपुर में आयोजित किए जाने की तैयारी है, जिससे प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।



