Inquiry Committee Formed: डीईओ कार्यालय में आगजनी घटना की जांच करेगी 3 सदस्यों की हाई पॉवर कमेटी

रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय, रायपुर में बीती रात हुई आगजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुए लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ ने मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।
जारी आदेश के अनुसार तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। जांच समिति में अध्यक्ष: संजीव श्रीवास्तव, संभागीय संयुक्त संचालक, सदस्य बजरंग प्रजापति, सहायक संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, सतीश नायर, सहायक संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय गठित किया गया है।

समिति को निर्देशित किया गया है कि वह घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर 05 दिवस के भीतर अपनी रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालक, छत्तीसगढ़ को प्रस्तुत करेगी।
आदेश की प्रतिलिपि स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई एवं सूचना हेतु भेज दी गई है।आगजनी की इस घटना में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है, जिसे लेकर विभागीय स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
आगजनी में महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में हुई आगजनी की घटना में कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील दस्तावेज जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग भंडार कक्ष (स्टोर रूम) में लगी थी, जहां चार दिन पहले ही कई अहम मामलों की फाइलें स्थानांतरित कर रखी गई थीं। सूत्रों के मुताबिक, आगजनी की इस घटना में अनुकम्पा नियुक्ति, मध्यान्ह भोजन योजना और अकाउंट्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर स्वाहा हो गई हैं। दस्तावेजों के नष्ट होने से विभागीय कामकाज पर गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना में आगजनी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इधर, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पहले ही जांच समिति का गठन किया जा चुका है, जो निर्धारित समयसीमा में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। आगजनी को लेकर विभागीय और प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है।




