
इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में 14 से 18 जनवरी तक आयोजित U-19 SGFI स्कूल नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए महासमुंद की पदमा साहू और राजनांदगांव के रुस्तम साहू की मिक्स टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने महाराष्ट्र और केरल की मजबूत टीमों को पराजित करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि आधुनिक उपकरण “कम्पाउंड” श्रेणी में छत्तीसगढ़ की मिक्स टीम ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर इतिहास रचा है। इसके साथ ही पदमा साहू ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए कुल दो पदक अपने नाम किए।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विष्णुदेव साय, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साथ ही कैलाश मुरारका (उपाध्यक्ष, भारतीय तीरंदाजी संघ), आयुष मुरारका (महासचिव), राजनांदगांव के कोच हीरू साहू, महासमुंद के कोच, तथा छत्तीसगढ़ के सभी तीरंदाजी कोच एवं खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों की यह उपलब्धि आने वाले समय में राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।




