निलंबित शिक्षकों की बहाली अब दूरदराज के स्कूलों में होगी,आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार ने एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने निलंबित शिक्षकों और कर्मचारियों की बहाली को लेकर नया आदेश जारी किया है। अब निलंबन के बाद कर्मचारियों की पोस्टिंग किसी शहर या सुविधाजनक स्थान पर नहीं होगी, बल्कि उनकी बहाली दूरदराज के स्कूलों में की जाएगी।
नई व्यवस्था के तहत उन स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां वर्तमान में शिक्षक विहीन स्थिति है या केवल एकल शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहा है।
लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर प्रदेश के सभी जेडी (JD) और डीईओ (DEO) को पत्र लिखा है। आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नए नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी परिस्थिति में निलंबित कर्मचारियों को उनके पुराने स्थान या सुविधाजनक जगह पर पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।
इस आदेश के लागू होने से अब दूरस्थ इलाकों के स्कूलों में भी पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराए जा सकेंगे। साथ ही निलंबित कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों को समझने और अनुशासन में रहने का स्पष्ट संदेश भी जाएगा।





